आसमानी बिजली गिरने से 4 लोग झुलसे, टला बड़ा हादसा (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 01:53 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी उपमंडल के तहत आसमानी बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। मामला ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लाहडू गांव में सामने आया है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि डोला खरियाना पंचायत में ढार लाहडू गांव में आसमानी बिजली गिरने से चार लोग घायल हुए थे, जिनको सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया। जिनमें एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसको टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। अब उसकी हालत स्थिर है। बाकि तीनों का उपचार कर घर भेज दिया गया। 


घटना के वक्त चार लोग फंक्शन से आ रहे थे कि आसमानी बिजली आम के पेड़ पर गिर गई। गनीमत यह रही कि बिजली पेड़ पर गिरी, अगर सीधी गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशसन की तरफ से तहसीलदार वेद प्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई। जिनमे गंभीर रूप से घायल एक युवक को 10 हजार रुपए जबकि अन्य तीन को 1-1 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News