सिरमौर में 9 माह की गर्भवती महिला सहित 4 लाेगों की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 04:21 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के मेहरुवाला की कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय गर्भवती महिला की नाहन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इसके इलावा पांवटा साहिब के 3 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय महिला 9 महीने की गर्भवती थी, जिसका इलाज पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में चल रहा था। 27 मई को महिला को सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का कोरोना टैस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सिविल अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया। 6 दिन से महिला का उपचार नाहन कोविड अस्पताल में चल रहा था लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत खराब हुई और उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद महिला का शव पांवटा साहिब भेजा गया, जहां से शव को मेहरुवाला भेजा गया। यहां नदी के किनारे यंग ब्रिगेड क्लब की टीम ने पीपीई किट पहनकर महिला का अंतिम संस्कार किया। इसके इलावा पांवटा साहिब के 98 वर्षीय वृद्ध ने घर पर तथा कांटी मशवा के 55 वर्षीय व्यक्ति व संतोषगढ़ के 68 वर्षीय व्यक्ति का ने नाहन कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजपुर के बीएमाओ अजय देओल व डॉ. हिमांशु ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 24 वर्षीय गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जबकी एक वृद्ध का घर पर ही निधन हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News