हिमाचल में 4 और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, होम क्वारंटाइन में भेजा

Sunday, May 24, 2020 - 07:41 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 4 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। कोविड-19 के लिए समर्मित नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचाराधीन 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। उनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें 3 चालक व एक हमीरपुर जिला निवासी शामिल हैं।  इसमें से 2 चालक 2 सप्ताह तक और अन्य 2 लोग एक सप्ताह के लिए कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन रहे।

जानकारी के अनुसार स्वारघाट में क्वारंटाइन अहमदाबाद व दिल्ली के टैक्सी चालक कोरोना पॉजीटिव होने पर बीते 10 मई को मेडिकल कॉलेज नेरचौके के लिए रैफर किए गए थे, वहीं स्वारघाट में ही क्वारंटाइन दिल्ली के एक अन्य टैक्सी चालक व हमीरपुर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर बीते 15 मई  रैफर किए गए थे।

मेडिकल कॉलेज नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, सभी स्वस्थ हैं और उन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब इन्हें अगले 14 दिन घरों में होम क्वारंटाइन रहना होगा।

Vijay