4 माह के नवजात बच्चे की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर जड़ा लापरवाही का आरोप(Vide

Monday, Feb 25, 2019 - 05:05 PM (IST)

शिमला(योगराज): शिमला जिले के नेरवा अस्पताल में 4 माह के बच्चे की मौत हो जाने पर हंगामा हो गया। दरअसल बच्चे की मौत से भड़के उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को जब वह अपने बीमार बच्चे को अस्पताल लेकर आए तो वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद एक स्टाफ नर्स ने बच्चे की गंभीर हालत के बारे में डॉक्टर साहब को बताया तो उन्होंने फोन पर ही कुछ दवाईयां लिखवा दी। जिसके बाद भरटों निवासी बलदेव चौहान के बच्चे को शिमला रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में न तो उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा मिल पाई व न ही खंड चिकित्सा अधिकारी का फोन आने पर चिकित्सक अस्पताल पहुंचा।

परिजनों का यह भी आरोप है कि आग्रह करने पर भी उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं करवाई गई, जिस वजह से एक निजी निजी वाहन व ऑक्सीजन का इंतजाम कर शिशु को शिमला ले जाया जा रहा था, लेकिन देहा के समीप ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण बच्चे की मौत हो गई। रविवार को अस्पताल प्रशासन व 108 एंबुलेंस सेवा के खिलाफ ग्राम पंचायत बिजमल के लोगों ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। हालांकि लोगों का कहना है की अस्पताल के अन्य स्टाफ से उनको कोई भी शिकायत नहीं है। अस्पताल का अधिकांश स्टाफ अस्पताल में सीमित संसाधनों के बावजूद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहता है, परंतु कुछ कर्मचारियों की वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। एक अन्य शिकायतकर्ता नेरवा निवासी बबिता तंगड़ाईक ने भी इसी चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।

kirti