4 महीने से इस यूनिवर्सिटी ने नहीं दिया वेतन तो हड़ताल पर गए टीचर्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 09:52 AM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विश्वविद्यालय नियमों को ताक पर रखकर सरकार व प्रशासन को ठेंगा दिख रहे हैं। उनकी मनमानी व दादागिरी का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि शुरू से ही विवादों में रहे बाहरा यूनिवर्सिटी के शिक्षक पिछले दो दिन से हड़ताल पर चले गए हैं। 
PunjabKesari

शिक्षकों का आरोप है कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी बना दी लेकिन शिक्षकों को तीन चार माह तक वेतन नहीं मिल रहा है। जबकि छात्रों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। इसको लेकर उन्होंने डीसी सोलन को ज्ञापन भी सौंपा है व ऐसे मनमानी कर रहे विवि के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इतना ही नहीं आजकल बाहरा यूनिवर्सिटी बकनाघाट में परीक्षाएं चल रही हैं। उनमें ड्राइवर व प्लम्बर परीक्षा ड्यूटी दे रहे हैं। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनको पिछले वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है वह ड्यूटी पर नहीं जाएंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News