मगरू बीट में 4 हैक्टेयर जंगल राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 11:43 AM (IST)

रक्कड़ (सह): गर्मी की दस्तक के साथ ही जंगलों में लगी आग के कारण तहसील रक्कड़ के अंतर्गत जगह-जगह जंगल दहकने लगे हैं तथा नतीजतन वन सम्पदा के खाक होने के अतिरिक्त पशु-पक्षी भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं तथा ज्यादातर आग की भेंट चढ़ गए हैं। इस भीषण आग से जहां पीरसलूही वन खंड के अंतर्गत करीब 4 हैक्टेयर वन क्षेत्र आग लगने से तवाह हो गया। वहीं अमूल्य वन सम्पदा व जीव-जंतु भी खाक होकर आग की भेंट चढ़ गए। इस बेतहाशा फैली आग को काबू करने में विभाग के नुमाइंदों सहित ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उधर, वन खंड अधिकारी पीरसलूही सुरेश कुमार ने बताया कि मगरू बीट के अंतर्गत करीब 4 हैक्टेयर जंगल में आग लगने से वन संपदा जलकर राख हो गई है, जिससे विगत वर्ष इस क्षेत्र में किया गया पौधारोपण भी आग की भेंट चढ़ गया। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि जंगलों की महत्ता को समझते हुए वन संरक्षण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें तथा जागरूकता के जरिये वनों को आग से होने वाले नुक्सान को कम करने में सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News