हिमाचल में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 482 नए मामले आए सामने

Thursday, Apr 01, 2021 - 11:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से वीरवार को 4 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें बिलासपुर  में रहने वाले पंजाब निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, ऊना के प्रतापनगर अम्ब निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व खड्ड निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति और मंडी में बीबीएमबी कोलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला शामिल है। प्रदेश में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 1042 पहुंच गया है। वीरवार को कोरोना के नए 482 मामले आए हैं। सकं्रमितों में बिलासपुर के 36, चम्बा के 19, हमीरपुर के 59, कांगड़ा के 95, कुल्लू के 21, मंडी के 39, शिमला के 63, सिरमौर के 23, सोलन के 60 और ऊना के 67 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा 157 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 64087 पहुंच गया है। वर्तमान में 3292 एक्टिव केस हो गए हैं।

Content Writer

Vijay