हिमाचल में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 150 नए मामले

Tuesday, Mar 23, 2021 - 10:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 4 और लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना से जिला ऊना के 70 वर्षीय व्यक्ति व 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं कांगड़ा जिला में स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज में बैजनाथ उपमंडल की रहने वाली 52 वर्षीय महिला और चम्बा जिला के रहने वाले 36 वर्षीय युवक की मौत हुई है। प्रदेश में मंगलवार को आए 150 नए मामलों में बिलासपुर के 4, चम्बा के 2, हमीरपुर के 18, कांगड़ा के 23, कुल्लू के 2, मंडी के 6, शिमला 14, सिरमौर के 23, सोलन के 9 और ऊना 49 लोग शामिल है। प्रदेश में मंगलवार को 83 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में अब कोरोना केसक्रिय मामले 1471 पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रदेश में 1012 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, साथ ही 61 हजार 35 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Content Writer

Vijay