हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 340 नए मरीज, महिला सहित 4 लोगों की मौत

Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:21 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है जबकि एक मौत सिरमौर जिला हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पुरानी मंडी की 60 वर्षीय महिला व चच्योग के 70 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। वहीं हमीरपुर जिला के बड़ा नौदान से 70 वर्षीय व्यक्ति की भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। तीनों नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे तथा कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इसके अलावा सिरमौर जिला में 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज कोरोना के 340 नए पॉजिटिव मामले आए है। संक्रमितों में सिरमौर के 79, शिमला के 48, कुल्लू के 46, मंडी के 40, सोलन के 38, कांगड़ा के 28, बिलासपुर व चम्बा के 17-17, हमीरपुर व ऊना के 11-11, किन्नौर के 3 और लाहौल-स्पीति का 1 मरीज शामिल हंै। बता दें कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में मंडी जिला से नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल व एसएचओ सदर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं शिमला में यूनिवर्सिटी में एक महिला शिक्षक व कुल्लू में गर्भवती महिला सहित आर्मी के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा नाहन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर अजय बहादुर सिंह, उनकी पत्नी व बेटे का कोरोना टैस्ट भी पॉजिटिव निकला है। उधर, बिलासपुर में 104 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में आज 707 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है। इनमें मंडी के सबसे अधिक 217, शिमला के 130, सोलन के 127, ऊना के 118, कांगड़ा के 52, सिरमौर के 25, हमीरपुर के 22, बिलासपुर के 6, चम्बा व किन्नौर के 5-5 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के मामलों का कुल आंकड़ा 12778 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 4133 हो गए हैं।

Vijay