हिमाचल में कोरोना से 4 की मौत, एसडीएम जोगिंद्रनगर सहित 313 नए संक्रमित मरीज

Wednesday, Oct 28, 2020 - 11:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 4 लोगो की मौत हो गई है। इनमें मंडी जिला के धर्मपुर हलके के सज्जयाओपिपलू गांव का 64 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू के सचाणी का 76 वर्षीय व्यक्ति व मनाली के तहत सजला का 72 वर्षीय व्यक्ति व कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर के पलेटा मलोग की 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 313 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 88, शिमला के 52, कुल्लू के 38, किन्नौर के 28, कांगड़ा के 27, सोलन के 24, बिलासपुर के 22, सिरमौर के 11, लाहौल-स्पीति व हमीरपुर के 7-7, चम्बा के 6 और ऊना के 3 मामले शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 205 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें कुल्लू के 82, शिमला के 45, कांगड़ा के 28, ऊना के 13, बिलासपुर के 12, सिरमौर के 11, चम्बा के 9 व सोलन के 5 लोग शामिल हैं।

मंडी जिला में एसडीएम जोगिंद्रनगर सहित सरकाघाट, थुनाग व बालीचौकी स्कूल के 22 शिक्षक व स्टाफ सहित 88 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल्लू जिला में भी संक्रमण फैलता जा रहा है। जिला की विभिन्न जगहों से 38 नए ममालेसामने आए हैं। इनमें 12 से लेकर 82 वर्ष की आयु तक के लोग शामिल हैं। शिमला जिला में पॉजिटिव आए 52 मामलों में संजौली के 7, भट्टाकुफर का 1, जतोग का 1, ननखड़ी के 5, फागली का 1, कार्टरोड का 1, रोहड़ू के 2, चिडग़ांव के 2, शिमला के 2, रामबाजार का 1, आरटीओ का 1, चौड़ा मैदान के 2, आईजीएमसी के 2, चौपाल के 2, रामपुर के 8, यूएस क्लब का 1, जुब्बल कोटखाई के 3, कुमारसैन के 5, मतियाणा का 1, मंडी व कुल्लू के 2 लोग शामिल हैं। 

बिलासपुर जिला में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें धमना गांव से 46 वर्षीय व्यक्ति, निहाल गांव से 31 वर्षीय व्यक्ति, लुहणू कनैता गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति, 44 वर्षीय व्यक्ति व 42 वर्षीय महिला, धारटटोह गांव से 63 वर्षीय वृद्ध, ओयल गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, 58 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत देहरा गांव से 43 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय वृद्धा, सीएचसी भराड़ी में कार्यरत 27 वर्षीय महिला कर्मचारी, झंडूता उपमंडल के तहत बैहना जट्टां गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, कोटलू ब्राह्मणा गांव से 5 वर्ष का बच्चा व 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हंै। इसके अलावा एसीसी कालोनी बरमाणा से 78 वर्षीय वृद्ध, 36 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय व्यक्ति, 10 वर्ष का बच्चा, 42 वर्षीय व्यक्ति, 80 वर्षीय वृद्ध व एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सोलन जिला में 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन के 10, बद्दी के 3, नालागढ़ का 1, अर्की के 8 व रामशहर के 2 मामले हैं। इनमें आईएलआई के 10, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 5, 2 एंटीनेटल केस व 7 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 14 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं। सिरमौर  जिला में कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं। इनमें कार्मेल स्कूल नाहन के पास से 35 वर्षीय पुरुष, शंभूवाला, नाहन की 32 वर्षीय महिला, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जामटा, नाहन की 45 वर्षीय महिला, देवीनगर, पांवटा साहिब से 50 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय पुरुष, अंबोया, पांवटा साहिब से 52 वर्षीय पुरुष व 18 वर्षीय महिला, शिव मंदिर बद्रीपुर के सामने से 62 वर्षीय महिला व शिव मंदिर बद्रीपुर के सामने 42 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। लाहौल-स्पीति जिला में 7 मामले आए हैं। इनमें हिंसा गांव के 3, केलांग के 3 व स्तींगरी से 1 मामला शामिल है।

चम्बा जिला में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पांगी के गांव थमोह के 80 वर्षीय बुजुर्ग, गांव परमस की 50 वर्षीय महिला, चम्बा शहर के मोहल्ला हटनाला की 51 वर्षीय महिला, मोहल्ला हरदासपुरा की 70 वर्षीय महिला, मोहल्ला सुलतानपुर की 21 वर्षीय महिला और भरमौर गांव की 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। हमीरपुर जिला में कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर के वार्ड नंबर-7 की 48 वर्षीय महिला, दैण क्षेत्र के गांव पुंदड़ का 55 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला शामिल है जबकि 4 अन्य संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ऊना में पॉजिटिव पाए गए 3 मामलो में रक्कड़ कालोनी, बसदेहड़ा वार्ड नंबर-3 व हीरा थड़ा तहसील हरोली का एक-एक मामला है।

Vijay