हिमाचल में कोरोना से 4 और की मौत, राज्यपाल के एडीसी सहित 286 नए मरीज

Thursday, Sep 24, 2020 - 12:00 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से फिर 4 लोगों की मौत हो गई है। आईजीएमसी में कोरोना से 57 वर्षीय व्यक्ति  की हुई है। यह जिला सिरमौर का रहने वाला था और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। दूसरी मौत बिलासपुर के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। उक्त व्यक्ति ने 3 बजे के करीब आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई है। यहां जोगिंद्रनगर के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति सरकाघाट के हवाली डाकघर रोपड़ी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। इसके अलावा शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला ने किन्हीं कारणों के चलते फंदा लगाकर जान दे दी है।

वहीं बुधवार को प्रदेश में राज्यपाल के एडीसी सहित कोरोना के 286 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 14, चम्बा के 25, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 45, किन्नैार 1, कुल्लू के 34, लाहौल-स्पीति के 9, मंडी के 31, शिमला के 46, सिरमौर के 16, सोलन के 28 और ऊना के 26 मरीज शामिल हैं। वहीं 394 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। इनमें कांगड़ा के 174, सोलन के 104, मंडी के 59, शिमला के 49, चम्बा के 7 व हमीरपुर का 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब कोरेाना के मामलों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है जबकि एक्टिव केस 4 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

शिमला में पॉजिटिव आए 46 नए मामलों में जुब्बल कोटखाई के 6, छोटा शिमला के 5, बनूटी व नेरवा के 3-3, संजौली, न्यू शिमला, कसुम्पटी, विधानसभा के पास से, भट्टाकुफर व रोहड़ू से 2-2, आईजीएमसी, लॉन्गवुड, अन्नाडेल, विकासपुर, रामपुर, कुमारसैन, करलोग, पंथाघाटी, एसएसबी शिमला व बीएसएनएल कालोनी के पासे से 1-1 मामला शामिल है। इसके अलावा शिमला में रहे रहे बिलासपुर के 2, सिरमौर के 2 व चम्बा का 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

जिला कुल्लू में 34 मामले सामने आए हैं, जिनमें मंगलवार देर रात के 14 मामले भी शामिल हैं। ये सभी आर्मी के जवान हैं, जिन्हें अवेरी कैंप में क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा 20 नए मामलों पीरड़ी मोहल से 1, अप्पर सुल्तानपुर से 2, महंत बेहड़ से 1, भुंतर से 2 एंबुलैंस कर्मी, टंग बंजार से 1, हाट बजौर से 1, अखाड़ा बजार कुल्लू से 1, गांधीनगर एक्सिस बैंक के पास के 1, शमशी आईआईटी के पास से 1, ढालपुर सरवेरी होटल के पास से 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में गराजड़ से 1, शांगरीबाग से 1, ओल्ड मनाली से 3, मनाली से 1, बिश्ट बेहड़ से 1 और एक मामला अवेरा से पॉजिटिव पाया गया है। उधर, लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 9 केस सामने आए हैं।

सोलन जिला में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 18 सीआईआर कसौली लैब में व 10 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सोलन के 11, बद्दी के 7, नालागढ़ के 5, परवाणु के 3, एमएमयू का 1 व कंडाघाट का 1 मामला शामिल है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 21 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल हैं। इनमें डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 7, आईएलआई के 17, सारी वार्ड का 1, 1 वालंटियर व 2 ट्रैवलर शामिल हैं।

सिरमौर में पॉजिटिव पाए गए 16 मामलों में चकरेडा नाहन से 1, रानीताल नाहन से 1, अमर प्रिंटिंग प्रैस छोटा चौक से 1, अनाज मंडी शमशेरपुर के पास से 3, गांव देवल टिक्करी कुजजी से 1, टिक्कर सराहां से 1, खालाकर जामू कोटी से 1, नैनीधर शिलाई से 1, शिलाई से 1, सोरो शिलाई से 1, रोनहाट से 1,  चकेरी बाली कोटि से 1, खिजर रोनहाट से 1 व रोहनाट से 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

हमीरपुर जिला में 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजिटिव हुए हैं। इनमें बड़ा क्षेत्र के गांव धंगड़ की 42 वर्षीय महिला और 16-16 वर्ष की 2 लड़कियां, नादौन का 32 वर्षीय व्यक्ति, मट्टनसिद्ध का 57 वर्षीय व्यक्ति और चबूतरा क्षेत्र के गांव गुजरेड़ा की 14 वर्षीय लड़की शामिल है। इनके अलावा राजस्थान से आए मनसाई क्षेत्र के गांव सदोह के 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रह रहे थे। वहीं 4 अन्य मामलों की के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। 

Vijay