Big Breaking : हिमाचल के मंडी में भी 4 कोरोना पॉजीटिव, 110 पहुंचा आंकड़ा

Wednesday, May 20, 2020 - 11:05 PM (IST)

शिमला/मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढऩे लगी है। बुधवार को जहां कांगड़ा के 13 और कुल्लू जिला का एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, वहीं देर शाम मंडी जिला के भी 4 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यानि प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना के 18 मामले सामने आए हैं जोकि प्रदेश के लिए चिंता की बात है। मंडी जिला में संक्रमित लोगों में रत्ती ब्लाक से 63 वर्षीय महिला जोकि किडनी रोग से ग्रसित है, बगसयाड़ ब्लॉक से 23 वर्षीय युवती, जंजैहली ब्लॉक से 45 वर्षीय मटर व्यापारी और कोटली ब्लॉक से 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें से सिर्फ 23 वर्षीय युवती की ही ट्रैवल हिस्ट्री है जोकि ऊना से आई थी। मंडी में सामने आए कोरोना के 4 नए मामलों के बाद अब हिमाचल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 110 पहुंच गया है।

1504 संदिग्धों के सैंपल लिए, 911 की रिपोर्ट नैगेटिव

बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते 1504 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 911 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, वहीं 588 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक 33375 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है, जिसमें से 9837 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और 23538 लोग अभी भी निगरानी में हैं। अभी तक 21147 लोगों के कोरोना वायरस को लेकर टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 20449 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

Vijay