बड़ी सफलता : 2.077 किलोग्राम चरस व 4.49 ग्राम चिट्टे के साथ 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 08:17 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के तहत 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस दौरान चरस व चिट्टे की खेप के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 मंडी जिला के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने पालमपुर उपमंडल के तहत मैंझा में लगाए नाके के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका तो उसमें से 2.077 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उपमंडल पुलिस अधिकारी डा. अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मंडी जिला के पधर क्षेत्र से संबंधित 2 लोगों लकी कृष्ण तथा रंगीला राम को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
PunjabKesari, Drug Powder Image

कार सवार युवकों से 4.49 ग्राम चिट्टा बरामद  

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना डमटाल की टीम ने गश्त के दौरान 2 युवकों को 4.49 ग्राम चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल विनय कुमार पुलिस टीम के साथ भदरोया में रूटीन गश्त पर थे कि उसी दौरान एक कार में सवार 2 युवक नाके से गुजरने लगे। पुलिस टीम ने कार को जांच के लिए रोका तो तलाशी के दौरान उनसे चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी अमित कुमार निवासी सुजानपुर व राहुल शर्मा निवासी पठानकोट को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News