पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर पकड़ी नशे की खेप, मंडी के 3 लोगों सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 07:31 PM (IST)

कांगड़ा/कोटला (कालड़ा/अभिषेक): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 4 लोगों को चरस के साथ दबोचा है। पहले मामले में पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत सीआईडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में समेला के नजदीक सुरंग के पास (एचपी 53-5385) नंबर की कार में बैठे 3 लोगों से चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान सुंदर लाल (40) व राज कुमार (27) निवासी गांव मर्खान डाकघर जिंतगिरी तहसील पधर जिला मंडी तथा रवि कुमार (21) निवासी थमरेड डाकघर सुथार तहसील पधर जिला मंडी के रूप में की गई है। आरोपी पहले सीआईडी टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे परंतु अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा। थाना प्रभारी कांगड़ा जसबीर सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाना में उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

युवक से पकड़ी 45.30 ग्राम चरस

उधर, कोटला पुलिस ने शनिवार को कुठेड़ (घमीरतल) में नाके के दौरान एक युवक से चरस पकड़ी। कोटला पुलिस ने घमीरतल में नाकाबंदी कर रखी कि इसी दौरान सचिन पुत्र बलदेव निवासी त्रिलोकपुर से 45.30 ग्राम चरस तलाशी के दौरान बरामद की गई। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और चरस को कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News