Himachal: शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 252 ग्राम चिट्टे और 4.50 लाख कैश सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:44 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला पुलिस की मिशन क्लीन-भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों पर चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत पुलिस ने पंजाब के 3 ड्रग पैडलरों को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ धर दबोचा है। जब इन पैडलरों को गिरफ्तार किया गया तो खुलासा हुआ कि ये यहां रोहड़ू में एक व्यक्ति को चिट्टे की सप्लाई देने जा रहे थे। जब इस व्यक्ति के यहां दबिश देकर इसे हिरासत में लिया गया तो उसके पास से भारी मात्रा में नकदी व चिट्टे को बेचने संंबंधी सामान बरामद किया।
पुलिस ने पंजाब के इन 3 आरोपियों से 252 ग्राम चिट्टा पकड़ा है, जबकि हिरासत में लिए गए इस चिट्टे के खरीददार व्यक्ति के कब्जे से 4.50 लाख नकदी, इलैक्ट्रॉनिक वजन मशीन व फॉयल पेपर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान कार चालक राजकुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल, जगदीश (32) पुत्र अशोक कुमार और जतिंद्र (32) पुत्र शेर चंद तीनों निवासी मोहन-के-हिथार तहसील गुरु हरसाई जिला फिरोजपुर पंजाब और रोहड़ू निवासी कपिल राज्टा नामक व्यक्ति के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों की कार होंडा क्रूज (पीबी 07एबी-5288) को भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें वे गोपनीय तरीके से इस चिट्टे को छिपाकर ले जा रहे थे। बता दें कि शिमला पुलिस की यह अब तक की बड़ी कार्रवाई में से एक है, क्योंकि 252 ग्राम चिट्टे की भारी मात्रा पहली बार पकड़ी गई है जबकि इससे पहले पुलिस 240 ग्राम चिट्टा बल्क में पकड़ चुकी है।
कुमारसैन पुलिस ने 30 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार
ड्रग पैडलरों पर एक अन्य कार्रवाई के तहत कुमारसैन पुलिस थाना के तहत पुलिस की टीम ने 30 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिंगापुर डाकघर शमठला तहसील कुमारसैन में अमल में लाई गई है। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (30) निवासी गांव न्यू कुंदर डाकघर सुघा, तहसील निरमंड जिला कुल्लू, सुरेश कुमार (24) निवासी गांव बिशलाई डाकघर तूनण तहसील निरमंड और कैलाश चंद (24) निवासी गांव धरमोट डाकघर खरगा तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस इनके लिंक खंगालने में जुट गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here