गाड़ी से पकड़ी 4.024 किलोग्राम चरस, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:36 AM (IST)

शिमला: पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार को पुलिस हिरानगर में जब गश्त पर थी तो एक टैम्पो टै्रवलर को चैकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस ने टैम्पो ट्रैवलर की चैकिंग करना शुरू की तो टैम्पो में बैठे 2 लोग हड़बड़ा गए, ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि शायद गाड़ी में कुछ हो सकता है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सीट के नीचे रखा एक बोरा मिला। बोरे को पुलिस ने जब चैक किया तो उसमें चरस रखी हुई थी। पुलिस गाड़ी सहित दोनों आरोपियों को थाने लाई। जब चरस को तोला गया तो चरस 4.024 किलोग्राम निकली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं टैम्पो ट्रैवलर को भी कब्जे में ले लिया है। 


सरकाघाट के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
आरोपियों की पहचान (42) वर्षीय राकेश और (34) वर्षीय हितेश के तौर पर हुई है। यह दोनों सरकाघाट के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्र्थों की खेप भी इन्होंने मंडी की तरफ से लाई है। आरोपी हितेश गाड़ी का चालक है, वहीं गाड़ी संतराम के नाम से है। यह खेप आरोपी कहां ले जा रहे थे फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इसका भी पता लगाया जाएगा। मामले की पुष्टि ए.एस.पी. शिमला प्रवीर ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News