Search Operation का तीसरा दिन, BSL नहर में लापता व्यक्ति का नहीं मिला सुराग

Wednesday, Mar 27, 2019 - 06:07 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर-धनोटू-बग्गी मार्ग पर बी.एस.एल. नहर के साथ हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद लापता व्यक्ति की तलाश को सर्च ऑप्रेशन तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को यह सर्च ऑप्रेशन घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित बी.एस.एल. नहर सुंदरनगर के शीशमहल तक चलाया गया लेकिन गोताखोरों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बल्ह पुलिस ने ए.एस.आई. बालक राम शर्मा की अगुवाई में बी.बी.एम.बी. के गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति को बी.एस.एल. जलाशय के आखिरी भाग तक खंगाला। पूरे दिन चले सर्च अभियान में अभी तक लापता व्यक्ति को लेकर कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

वीरवार को भी जारी रहेगा सर्च अभियान

बता दें कि रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल स्किड होने के कारण उस पर सवार 2 युवक बी.एस.एल. नहर में समा गए थे। वहीं हादसे में एक युवक का शव बरामद हो गया था लेकिन दूसरा युवक नहर में बहने के कारण लापता हो गया है। डी.एस.पी. तरनजीत सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान वीरवार को भी जारी रहेगा।

Vijay