Himachal: राज्य के 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होंगे बंद, नहीं जाएगी वर्कर्ज की नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:48 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश के 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बंद नहीं होंगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश को इस मामले में राहत दी है। पहले केंद्र की ओर से प्रदेश को 31 मार्च, 2025 तक इन केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए थे और इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्धारित नियमों को पूरा करने को कहा था, साथ ही स्पष्ट किया था कि यदि ये केंद्र तय नियम और शर्तें पूरा नहीं करते हैं तो ऐसे में इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद किया जाएगा। इसके बाद सरकार ने यह मामला केंद्र से उठाया और इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को खुला रखने का आग्रह किया था। अब केंद्र ने इस पर अपनी सहमति दे दी है, ऐसे में अब सरकार इन आंगनबाड़ी केंद्रों को यथावत रखने की योजना बना रही है। इससे अब साफ हो गया है कि इन केंद्रों में काम कर रही वर्कर्ज की भी नौकरी नहीं जाएगी। इन केंद्रों में हैल्पर के कार्य भी वर्कर्ज द्वारा किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। इन्हें बड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों में बदला जाएगा। अपग्रेड होने के बाद आने वाले समय में इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं की भी नियुक्ति की जाएगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों से जुड़ने की योजना
प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों से जोड़ने की योजना बना रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी के प्री-स्कूलों से जोड़ा जाएगा। इन स्कूलों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और इनका पाठ्यक्रम एससीईआरटी सोलन द्वारा तैयार किया जाएगा। 1 अप्रैल से 18925 आंगनबाड़ियों को स्कूलों से जोड़ा जा रहा है।

मामला सरकार के विचाराधीन : सचिव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार का कहना है कि केंद्र ने इस मामले में प्रदेश को राहत दी है और अब यह मामला सरकार के विचाराधीन है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News