मोदी कैबिनेट ने हिमाचल को दी बड़ी सौगात, 382 मैगावाट का सुन्नी बांध हाईड्रो इलैक्ट्रिक पावर प्रोजैक्ट मंजूर

Wednesday, Jan 04, 2023 - 06:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। बुधवार को 382 मैगावाट के सुन्नी बांध हाईड्रो इलैक्ट्रिक पावर प्रोजैक्ट हिमाचल प्रदेश के लिए मंजूर किया गया है। इस प्रोजैक्ट की कुल लागत 2615 करोड़ रुपए है और ये सतलुज नदी पर बनेगा। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने दी है। उन्होंने कहा कि इस बड़े प्रोजैक्ट को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 5 साल की समयसीमा तय की है, इससे शिमला संसदीय क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र को बड़ा लाभ होने वाला है।

1382 मिलियन यूनिट बिजली का होगा उत्पाद
सुरेश कश्यप ने बताया कि इस प्रोजैंक्ट के लिए एनवायरमैंट व फोरैस्ट क्लीयरैंस पूरी हो चुकी है और पीआईबी, प्रोजैक्ट इन्वैस्टमैंट बोर्ड द्वारा इसे मंजूरी भी मिल चुकी है। इस प्रोजैक्ट से 1382 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पाद होगा और अगले 40 साल के लिए 12 प्रतिशत बिजली हिमाचल प्रदेश को मुफ्त प्राप्त होगी। इस प्रोजैक्ट से 4000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी प्राप्त होगी। जब इसका निर्माण हो रहा होगा और जब यह बांध पूरा हो जाएगा तो 500 लोगों को इसके अंदर पक्की नौकरी मिलेगी। इस प्रोजैक्ट के लिए लोकल एरिया डिवैल्पमैंट फंड भी तय हो चुका है जोकि 39 करोड़ का है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ होगा। लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से देखें तो इससे स्थानीय क्षेत्र को अच्छे रोड, मेडिकल फैसिलिटी और अनेकों सुविधाएं प्राप्त होंगी।

बिना द्वेष भावना के कार्य करती है मोदी सरकार
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार औद्योगिक विकास, सामाजिक सुधार और नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह केवल केंद्र में मोदी सरकार ही है जो बिना द्वेष भावना के कार्य करती है। उधर, भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, विपिन परमार, सतपाल सत्ती, रणधीर शर्मा, डॉ. जनक राज, लोकेंद्र कुमार, सुरेंद्र शौरी, रीना कश्यप, विनोद कुमार एवं समस्त विधायकों और पदाधिकारियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay