टैट के लिए 3802 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 11:42 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए मंगवाए गए ऑनलाइन आवेदनों में से 3802 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त हुए हैं। ऐसे अभ्यार्थियों को बोर्ड ने ई-मेल के माध्यम से 2 दिन के भीतर शुल्क का रिकार्ड संबंधी जानकारी देने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जे.बी.टी., टी.जी.टी. (आट्र्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल), एल.टी., शास्त्री, पंजाबी एवं उर्दू विषयों हेतु टैट जून-2021 के लिए आवेदन पत्र मंगवाने की प्रक्रिया 24 मई से शुरु हुई थी। 21 जून तक 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए लगभग 52222 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 48420 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं परंतु 3802 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं जिनका ब्यौरा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उक्त अभ्यार्थियों में से यदि किसी अभ्यार्थी ने अपने टैट एप्लीकेशन के लिए पेमेंट गेटवे पर डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत परीक्षा शुल्क जमा किया हो व बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्टड सूची में उसका नाम व एप्लीकेशन नम्बर है तो ऐसे अभ्यार्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड 2 दिनों के भीतर विभागीय परीक्षा शाखा की ई-मेल पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News