Himachal: 38 कानूनगो को पदोन्नत कर बनाया नायब तहसीलदार, तबादला आदेश भी जारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:33 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में 38 कानूनगो को नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के साथ इनके तबादला आदेश भी जारी कर उन्हें नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती दी है। यह पदोन्नति सभी डिवीजनों में की गई है। जारी अधिसूचना के तहत शिमला डिवीजन में रामानंद को ठियोग से नाहन, रमेश कुमार को ठियोग से चिढ़गांव, इन्द्र सिंह को छोलटू से टापरी, रमेश कुमार चौहान को शिमला से सोलन, जयपाल को पट्टा से सोलन, विनोद कुमार को खटनोल से राज्य सचिवालय, रवि कुमार को धर्मशाला से सोलन, प्रताप सिंह को शिलाई से डोडराक्वार, खुशहाल सिंह को गिरी से नौहराधार, अंजला हिमालवी को सेटलमैंट शिमला से असैसमैंट शिमला, सुरेन्द्र सिंह को डोडराक्वार से धमवाड़ी, मनमोहन सिंह को शिमला से सोलन, ज्योति प्रकाश को रामपुर से मंडलायुक्त शिमला, अनिल कुमार को कुमारसैन से सिरमौर सुनील कुमार शिमला से दाड़लाघाट के लिए प्रमोट कर बदला गया है। 

मंडी डिवीजन में रमेश कुमार को बगशाड़ से डैहर, सतीश कुमार को हमीरपुर से सरकाघाट, छत्तर सिंह को घुमारवीं से नैणादेवी, हुकम चंद को फील्ड कानूनगो पांगणा से तहसील कार्यालय पांगणा, अशोक कुमार को केलांग से कटौला व शेर सिंह को केलांग से बालीचौकी भेजा गया है। इसी तरह से कांगड़ा डिवीजन में जतिन्द्र कुमार को जसवां से डाडासीबा, टेक चंद को सदवां, बीर सिंह को थुरल से साहो, बलविन्द्र सिंह को बड्डल से बिहरूकलां, सतिन्द्र कुमार को थुरल से चच्चियां, राकेश कुमार को देहरा से चुवाड़ी, वीरेन्द्र सिंह को हरिपुर से रक्कड़, संजय कुमार को धर्मशाला से सलूणी, पवनदीप को पालमपुर से पंचरुखी, प्रवीण कुमार को नारी ऊना से घनारी, गगनदीप को गोहर से परागपुर, कुशाल सिंह को जयसिंहपुर से तेलका, अश्वनी कुमार को ऊना से धीरा व रजनीश कुमार को ज्वालामुखी से डल्हौजी के लिए प्रमोट करके भेजा गया है। इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा।

50 नायब तहसीलदारों की पदोन्नति को किया नियमित
प्रदेश सरकार ने 50 नायब तहसीलदारों की पदोन्नति को नियमित किया है। यानि पहले उनको तदर्थ आधार पर पदोन्नति दी गई थी, जिसे अब नियमित किया गया है। इसके तहत शिमला मंडी में 25, मंडी मंडल में 10 तथा कांगड़ा मंडल में 15 नायब तहसीलदार शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News