हिमाचल विधानसभा चुनाव : चौथे दिन 38 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

Thursday, Oct 20, 2022 - 10:25 PM (IST)

शिमला (भूपिंद्र): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन वीरवार को 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। गत दो दिनों में प्रदेश में 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में अब तक कुल 49 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। वीरवार को जिला मंडी में द्रंग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर, करसोग विधानसभा से सीपीआईएम प्रत्याशी किशोरी लाल, मंडी सदर से निर्दलीय परवीन कुमार, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी प्रेम कुमार तथा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ठाकुर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

जिला कांगड़ा में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में संजय गुलेरिया, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भवानी सिंह पठानिया, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से स्वाभिमान पार्टी उम्मीदवार के रूप में मस्त राम, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय निर्मल प्रसाद व विजय कुमार, धर्मशाला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में राकेश कुमार, जसवां-प्रागपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में बिक्रम सिंह जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, नगरोटा से निर्दलीय सिकंदर कुमार तथा देहरा विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के रूप में हरबंस सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। 

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में  अनिल कपूर ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं शिमला जिले में चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के रूप में भगत लाल, ठियोग से निर्दलीय प्रत्याशी अमित मेहता जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जिया लाल, कसुम्प्टी विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार के रूप में कुलदीप सिंह तंवर, जुब्बल-कोटखाई से माकपा उम्मीदवार के रूप में विशाल शांकटा तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय सुमन कदम ने अपना नामांकन दाखिल किया।

हमीरपुर जिला में बड़सर से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से निर्दलीय रविंदर सिंह डोगरा ने अपना नामांकन दाखिल किया। सोलन जिला में अर्की विधानसभा से निर्दलीय संजय कुमार, दून से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राम कुमार जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय हीरा लाल तथा नालागढ़ से बसपा प्रत्याशी के रूप में परस राम ने अपना नामांकन दाखिल किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay