IGNOU का 37वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को, HPU के कुलपति प्रदान करेंगे डिग्री/डिप्लोमा

Friday, Feb 16, 2024 - 09:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 37वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को आयोजित होगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला में यह दीक्षांत समारोह इंस्टीच्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंजीनियर भवन स्थित सभागार में आयोजित होगा। क्षेत्रीय स्तर के इस समारोह में एचपीयू शिमला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे। हिमाचल प्रदेश से विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 12017 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 1517 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। कुल 130 से 150 छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के लिए सहमति दी है जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा डिग्री/डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. जोगिंद्र कुमार यादव ने कहा कि दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने वाले सभी पंजीकृत छात्रों को ई-मेल तथा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है तथा इन छात्रों की सूची क्षेत्रीय केन्द्र शिमला की वैबसाइट भी अपलोड की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay