मंडी में 37 और लाहौल स्पीति में 6 नए केस

Monday, Sep 14, 2020 - 12:29 PM (IST)

मंडी : हिमालच प्रदेश में कोरोना के मामले अब 9 हजार के पार हो चुके हैं। सोमवार को भी प्रदेश में एक ही बार में कोरोना के 43 नए केस आए हैं। मंडी में जहां 37 नए केस आए हैं, वहीं लाहौल स्पीति में 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। लाहौल स्पीति में जो केस आए हैं वे सभी बीआरओ के मजदूर है और ये सभी बीआरओ के आईसोलेशन में ही क्वारंटाइन थे। हालांकि से सभी मजदूर आम व्यक्तियों के संपर्क में नहीं आए हैं, परंतु इनके संपर्क को तलाशा जा रहा है। वहीं मंडी के 37 केस में से अधिकांश फरवंटा बायोटेक कंपनी के है। प्रशासन ने इस कंपनी के खिलाफ हालांकि दो दिन पूर्व ही प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि प्रकरण दर्ज होने के बाद कंपनी पर क्या कार्रवाई की जाती है। 
 

prashant sharma