36.15 ग्राम चिट्टे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

Saturday, May 16, 2020 - 11:48 AM (IST)

शिमला : लॉकडाउन के बीच भी नशे का कारोबार जारी है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर का है। यहां पुलिस ने चिट्टे के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, एसआईयू की जिला शिमला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अंबी लाल ने अपनी टीम और मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ओल्ड बस स्टेंड के डाउन डेल नजद कोड़ी बस्ती में अजित राय (30) और इसकी पत्नी सुमन (25) की रिहायश की तलाशी ली। इस दौरान इनके कब्जा से 36.15 ग्राम हेरोइन और 16,500 रुपए नकद मिला हैं। इन दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अधिन मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य मामले में टीम ने मंगत राम निवासी डाउन डेल नजद कोड़ी बस्ती की रिहायश की तलाशी ली तो 18 बोतलें शराब देशी बरामद की। पुलिस ने कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 

शिमला जिले में नशे का कारोबार जारी है। नशे के मामलों में कोई खास कमी नहीं आई है। एसपी ओमापति जम्वाल का कहना है कि 24 मार्च से अब तक नशे के 20 मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से आधे चिट्टे के हैं। इस दौरान 78 ग्राम चिट्टा और 3 किलोग्राम चरस पकड़ी गई है। कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने अफीम के 7 हजार से ज्यादा पौधे नष्ट किए हैं दो दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी ने बताया कि नशा तस्करों और नशेड़ियों ने अपने तरीकों में बदलाव किया है। कुछ मामलों में एसेंस्शियल सर्विस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
 

Edited By

prashant sharma