किन्नौर में कोरोना के 33 नए मामले, 844 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Sunday, Nov 29, 2020 - 07:34 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एहतियात बरतने की अपील भी की जा रही है परन्तु फिर भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिला किन्नौर में पिछले 3 दिनों में ही कोरोना के 88 नए मामले आ चुके हैं। जिला में रविवार शाम को भी कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह अब जिला किन्नौर मे कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 844 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला में रविवार को कोविड-19 के 71 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 61 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगिटिव आई है। इसके अलावा गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 68 सैंपलों में से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिला में रविवार को 33 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव आने वालों में 3 महिलाएं व 30 पुरुष शामिल हैं तथा इनकी आयु 16 वर्ष से 68 वर्ष के बीच है।

Vijay