राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हिमाचल के 31 छात्र दिल्ली रवाना (Video)

Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:56 PM (IST)

शिमला (योगराज): देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. अब्दुल कलाम के मार्गदर्शन के तहत देश के युवा वैज्ञानिकों को तलाशने के लिए पूरे देश के नन्हे-नन्हे वैज्ञानिक 14 से 15 फरवरी तक आई.आई.टी. न्यू दिल्ली में भाग लेने वाले हैं, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के 31 विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।

हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहतलाई में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से नैशनल लेवल इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए 31 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें वर्ष 2018 से 18 और 2017 के 13 छात्रों को आई.आई.टी. न्यू दिल्ली में भाग लेने के लिए रवाना किया।

पूरे देश के विद्यार्थी 14 से 15 फरवरी को आई.आई.टी. न्यू दिल्ली में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। हिमाचल की टीम को एस.एन.ओ. इंस्पायर के साथ 15 मेंटर शिक्षकों द्वारा एस्कॉर्ट किया गया है ।

Vijay