3027 टैट आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा में 44334 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 41307 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं। 3027 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं, जिनका ब्यौरा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उक्त अभ्यार्थियों में से यदि किसी अभ्यार्थी ने टैट नवम्बर 2021 के लिए पेमैंट गेटवे पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है, व उनका नाम बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्टड कैंडीडेट सूची में है, तो ऐसे अभ्यार्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड ई-मेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को 25 अक्तूबर तक प्रेषित कर दें। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत किसी भी प्रकार से प्राप्त शुल्क को अपडेट नहीं किया जाएगा व परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News