रोजगार कार्यालय का Password चुराकर कौशल विकास भत्ता सूची में डाले 30 युवाओं के नाम

Saturday, Feb 02, 2019 - 09:54 PM (IST)

मंडी: कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा की थी। इसके लिए वह युवा पात्र थे जो निजी, अद्र्ध सरकारी या सरकारी संस्थान से आई.टी.आई. डिप्लोमा या फिर कम्प्यूटर का कोर्स कर रहे हैं। गत सप्ताह किसी अज्ञात शख्स ने मंडी, करसोग व जोगिंद्रनगर रोजगार कार्यालय की आई.डी. व पासवर्ड चुरा कर 30 युवाओं के नाम कौशल विकास भत्ते की सूची में शामिल कर दिए। तीनों रोजगार कार्यालयों में 30 अभ्यर्थियों के नाम कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। जांच में वैबसाइट में दर्ज किए गए नाम फर्जी पाए गए। 30 अभ्यर्थियों के पैसे लेने के लिए कुछ बैंक अकाऊंट दिए गए थे, जिनके खाते में उक्त राशि जानी थी परंतु समय रहते उक्त राशि को खातों में डालने से पहले बचा लिया गया है।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया अंजाम

शातिर ने इस पूरी वारदात को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंजाम दिया। रोजगार कार्यालयों में कौशल विकास भत्ता देने के लिए एक वैबसाइट का निर्माण हुआ था। इस वैबसाइट के माध्यम से ही अभ्यर्थियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार करके सरकार से पैसे ट्रांसफर होते थे। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा का कहना है कि सरकारी पैसे का गबन करने का प्रयास हुआ है। प्राथमिक छानबीन के बाद अन्वेषण इकाई मंडी ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एस.आई.यू. के प्रभारी निरीक्षक सुनील सांख्यान कर रहे हैं।

Vijay