17 साल की नाबालिग से शादी करने पहुंचा 30 साल का दूल्हा, मंडप में चाइल्ड लाइन को देख मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 12:47 PM (IST)

कुल्लू (प्रियंका): दुल्हन तैयार थी, बारात पहुंच चुकी थी। सात फेरे लेने का शुभ मुहूर्त आने ही वाला था कि अचानक से महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की टीम पहुंच गई और विवाह को होने से रोक दिया। कारण था लड़की का नाबालिग होना। भुंतर थाना के अंतर्गत आती गड़सा घाटी में सोमवार शाम को बाल विवाह होने जा रहा था। लेकिन विभाग ने सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान सहित मौके पर पहुंच कर इस विवाह को रुकवा दिया। विवाह के लिए बारात मंडी से आई हुई थी। परिजनों द्वारा लड़के की आयु तो 30 वर्ष बताई जा रही है जबकि लड़की करीब 17 वर्ष की है।

डी.पी.ओ. कुल्लू विरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि गड़सा के एक दुर्गम गांव में बाल विवाह को रूकवाया गया है क्योंकि लड़की की आयु विवाह के लिए 1 वर्ष कम पाई गई है। उन्होंने बताया कि टीम ने वर व वधू पक्ष को बाल विवाह कानून से अवगत करवाया तथा लड़का-लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है इसलिए लोग जागरूक रहें। टीम में संरक्षण अधिकारी नरेश कौंडल व निर्मला, लीगल आफिसर चंदन पठानिया उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मणिकर्ण घाटी में भी विभाग द्वारा बाल विवाह को रूकवाया गया था। डी.पी.ओ. विरेंद्र सिंह आर्य ने कहा बाल विवाह करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News