Weekend पर शिमला में 30 हजार वाहनाें ने किया प्रवेश, पुलिस ने पर्यटकों से की ये अपील

Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:11 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों का आना जारी है। भारी मात्रा में पर्यटक शिमला में घूमने आ रहे हैं, ऐसे में शिमला पुलिस ने पर्यटकों से कोविड के नियमों के साथ-साथ गाड़ियाें को सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी न करने के निर्देश दिए हैं। एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि वीकैंड पर शिमला शहर में 30 हजार गाड़िया एंटर हुई हैं। यह आंकड़ा बीते शनिवार और रविवार का है। इसके अलावा 5 जुलाई को दिन में 12 बजे से 14 जुलाई 11 बजे तक शिमला शहर से बाहर व एंटर होने वाली गाड़ियाें का आंकड़ा 77563 है। इनमें सोलन की तरफ से शिमला शहर में 38355 और शिमला से बाहर 39208 वाहन गए हैं। ऐसे में इतनी गाड़िया आने के चलते यहां पर ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ना भी संभव है। पुलिस ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों से कोविड के नियमों की पालना करने की अपील की है।

Content Writer

Vijay