Promotion: पशुपालन विभाग में 30 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने वैटर्नरी फार्मासिस्ट, नई जगह मिली तैनाती

Wednesday, Feb 28, 2024 - 07:44 PM (IST)

शिमला (संतोष): पशुपालन विभाग में कार्यरत 30 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैटर्नरी फार्मासिस्ट के पद पर प्रमोट हुए हैं। इन सभी को नई जगह पर नियुक्तियां दी हैं। विभागीय प्रमोशन कमेटी की सिफारिशों के बाद इनकी पदोन्नति की गई है। इस संबंध में निदेशक पशुपालन विभाग डा. प्रदीप कुमार शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें अंगरूप दोरजे को किबर से पूह, संजीव कुमार को ककीरा से ग्रीमा, प्रीतम को नेहार स्वार से मरीघाट, स्वर्ण कुमार को सारपुल से पालमपुर, दिलावर सिंह को मुबारिकपुर से भरवाईं, सुभाष चौधरी को सिहुंड से मटौर, कर्ण कुमार को कनेड़ से योल कैंट, संजीव कुमार को पालमपुर से कैटल ब्रीडिंग फार्म, रणवीर सिंह को बियारा से भवारना भेजा गया है।

इसी तरह रमेश कुमार को चम्बा से ताला, नितल सिंह को अनहेड़ से दुलाड़ा, उपेंद्र ठाकुर को बाड़ा से पट्टी, महेश कुमार को मंडल से चक्का डोहरा, जयगोपाल को अलसिंडी से शंकर देहरा, श्याम दास को चुवाई से कोठी, नरेंद्र कुमार को भुगनारा से कोपड़ा, सुनीत परमार को अटियालादाई से आलमपुर, मान सिंह को बढल, रविंद्र कुमार को खड़ापत्थर से कांसाकोटी, प्रेमचंद को ताल से कजियां, जगदेव सिंह को लादोरी से काहनपुर, मंजीत सिंह को गलमा से शाली, दलीप सिंह को मकरेड़ी से तुलाह, प्यारे लाल को केलोधार से बस्सी, सुनंदन कुमार को जसाना से लालहरी, अशोक कुमार को दिलवां से बनगढ़, सोनम को लारी, राजिंद्र कुमार को काजा से हुरलिंग, पदमे जिगमे को करपाट और राजिंद्र कुमार को मलांगड़ से मंडली भेजा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay