औट व सुंदरनगर में हमीरपुर के 3 युवक चरस के साथ गिरफ्तार

Friday, Jan 29, 2021 - 11:11 PM (IST)

मंडी/सुंदरनगर (ब्यूरो): औट और सुंदरनगर में पुलिस ने 908 ग्राम चरस के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार औट थाना की टीम थलौट के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी कि तभी बस की तलाशी के दौरान सुनील कुमार (25) पुत्र रामपाल निवासी पलाशी डाकघर फाहल तहसील नादौन जिला हमीरपुर से पुलिस ने 204 ग्राम चरस बरामद की।

वहीं सुंदरनगर पुलिस ने रसमाई में कमरे में छापा मारकर 2 युवकों को 704 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। युवकों की पहचान हमीरपुर के वोहणी निवासी अरविंद शर्मा (21) और जिला हमीरपुर के डमसाल डाकघर बलोह तहसील भोरंज निवासी आयूष भारती (20) के रूप में हुई है। दोनों युवक सुंदरनगर में राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षु बताए गए हैं। सुंदरनगर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुंदरनगर के डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि मंडी पुलिस की एसआईयू की टीम ने रसमाई में कमरे से 2 युवक चरस के साथ हिरासत में लिए है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दाेनाें मामलाें की पुष्टि की है।

Vijay