Kangra: ठठारना टॉप के लिए ट्रैकिंग पर निकले 3 युवक भटके रास्ता, पुलिस व SDRF ने किए रैस्क्यू

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:48 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आती ट्रैकिंग साइट ठठारना टॉप के लिए ट्रैक पर निकलने के बाद रास्ता भटके 3 युवकों को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाकर रविवार सुबह 5 बजे ही सुरक्षित वापस लाया गया है। रैस्क्यू किए गए युवकों की पहचान शिवम (29) पुत्र राजेश कुमार, शुभम (29) पुत्र राजेश कुमार निवासी नगरी और विकास भंडारी (35) पुत्र विनोद भंडारी निवासी परौर के रूप में हुई है। 

जानकारी अनुसार हैल्पलाइन के माध्यम से शनिवार को देर शाम 8 बजे के करीब रास्ते भटके युवक के दोस्त विवेक ने मदद मांगी थी। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ठठारना ट्रैकिंग ट्रैक में ट्रैकिंग के लिए गए थे और इस दौरान कुछ दोस्त वापस लौट आए थे, जबकि 3 युवक रास्ता भटक गए हैं। इस पर शनिवार देर रात साढ़े 8 बजे स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) व पुलिस की टीम ने ठठारना की तरफ सर्च ऑप्रेशन चलाया। रास्ते भटके युवाओं की खोज को लेकर रातभर सर्च ऑप्रेशन चला, जिसमें एसडीआरएफ ने युवाओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी कांगड़ा (डीडीएमए) ने एक्टिव होकर कार्य करते हुए युवकों को सुबह 5 बजे सुरक्षित खनियारा धर्मशाला में पहुंचाया।

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त सहयोग से तीनों युवकों को सुरक्षित रैस्क्यू कर लिया गया है। इनकी तलाश को यह संयुक्त अभियान रातभर जारी रहा। एसडीआरएफ कांगड़ा के डीएसपी ने बताया कि डीडीएमए की ओर से रात साढ़े 8 बजे के करीब मिली सूचना के बाद टीम को स्थानीय पुलिस टीम के साथ रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए भेजा गया था। रात को टीम ने युवकों को रैस्क्यू कर रविवार सुबह सुरक्षित धर्मशाला पहुंचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News