पुलिस के हाथ लगी सफलता, पाइपों की चोरी मामले में पंजाब व जम्मू के 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 10:00 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): नूरपुर और गंगथ पुलिस ने चोरी हुई पाइपों सहित चोरों को दबोच लिया है। यही नहीं, इस मामले में एक वाहन भी कब्जे में लिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से गंगथ और नूरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में 24 मई को नूरपुर क्षेत्र के खज्जियां में 6 इंच व्यास की 30 पाइपों की चोरी होने पर भरमाड़ निवासी संदीप कुमार ने नूरपुर थाना में एफआईआर करवाई थी, जिस पर एसएचओ कल्याण सिंह और एएसआई वीरेंद्र सिंह ने 3 अभियुक्तों आशिक अली पुत्र जसमीर गांव छत्तवाल जिला पठानकोट पंजाब, जीवन कुमार पुत्र महिंदर कुमार व नरेश कुमार पुत्र प्रवीण कुमार गांव हाट तहसील बसोली जिला कठुआ जे एंड के निवासी को वाहन (एचपी 73-2029) और 47 पाइपों सहित हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

एसएसपी सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि चोर कितने भी शातिर क्यों न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पिछले कुछ समय से गंगथ क्षेत्र में सड़कों पर डंगों और पुलियों पर लगाई गई भारी-भरकम लोहे की शटरिंग और प्लेटों की कई चोरियां हो चुकी हैं, जिससे ठेकेदार वर्ग खासा परेशान था। सूत्रों की मानें तो बाहरी राज्यों से कई सब्जी व फल इत्यादि बेचने वाले गाड़ियां लेकर घूमते रहते हैं। पहले वे रैकी करते हैं और बाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News