शिमला व कोटखाई में 19.85 ग्राम चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Friday, Mar 19, 2021 - 10:18 PM (IST)

शिमला/ठियोग (ब्यूरो/मनीष): शिमला जिला के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों से 3 युवकों को 19.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शिमला में पुलिस ने एक युवक को बस में चिट्टे संग दबोचा है। युवक के पास से 12.55  ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान संजीव निवासी मझार ठियोग जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान बल्देयां में मिली है। बताया जा रहा है कि एसआईयू टीम ने शिमला से सारचा जा रही एक एचआरटीसी की बस  एचपी 03बी-6145) में चैकिंग की तभी युवक के पास से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस युवक से पूछताछ में यह पता लगा रही है कि वह चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।

कार सवार 2 युवकों से पकड़ा 7.30 ग्राम चिट्टा

दूसरे मामले में कोटखाई में पुलिस टीम ने कुपरीनाला रोड पर एक निजी कार में बैठे 2 लोगों की तलाशी के दौरान उनसे 7.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने कुपरीनाला रोड पर एक मारुति आल्टो के-10 कार (एचपी 09 सी-7435) की तलाशी के दौरान कार में रखे एक कैरी बैग में 7.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार सवार धर्मदास (31) निवासी गाव घलेरा व राजन (30) निवासी गांव डलसार डाकघर कोटखाई को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

Vijay