कुल्लू पुलिस के हाथ लगी सफलता, नाकाबंदी पर चिट्टे के साथ बाइक सवार 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:17 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी के समीप पुलिस ने बाइक सवार 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने डूंखरा में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक बाइक (एचपी 34सी-2080) पर सवार 3 युवकों को जांच के लिए रोका गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह (34) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर जरी तहसील भुंतर, जसप्रीत सिंह (22) पुत्र स्वर्गीय सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव बुलेवाला डाकघर ऊधनोबाल तहसील बालाचौर जिला एसबीएस नगर पंजाब व गुरपाल सिंह (27 ) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर जरी तहसील भुन्तर के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। मामले की पुष्टि कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here