बस में सवार युवकों से पकड़ा 40.58 ग्राम चिट्टा, 3 गिरफ्तार

Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:03 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): मंडी पुलिस की विशेष अन्वेशण टीम और सुंदरनगर की पुलिस ने हरिद्वार बाया चंडीगढ से मनाली रूट की एचआरटीसी की बस से 40.58 ग्राम चिट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चंडीगढ़ का एक व सुंदरनगर के 2 युवक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुंदरनगर के पुंघ में मंडी पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम के प्रभारी मनोज वालिया और सुंदरनगर पुलिस थाना के एचसी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

इस दौरान मनाली जा रही एचआरटीसी की बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान मंडी पुलिस की विशेष अंवेषण टीम ने बस में सवार सुंदरनगर के कलोहड निवासी 19 वर्षीय हितेश और बीबीएमबी कालोनी निवासी सुभम नायर के कब्जे से 29.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है जबकि सुंदरनगर पुलिस थाना के एचसी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंडीगढ़ के युवक मनसन क्ननी के बैग से 10.90 ग्राम चिट्टा बरामग किया। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay