मंडी के औट में चूरा-पोस्त व चौहारघाटी में चरस की खेप पकड़ी, 3 लोग गिरफ्तार

Wednesday, Jun 30, 2021 - 10:05 PM (IST)

मंडी/पधर (रजनीश/ब्यूरो): मंडी जिले के तहत औट व चौहारघाटी में पुलिस ने 3 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले में मामले में औट पुलिस ने 2 किलो 503 ग्राम चूरा-पोस्त के करतार चंद पुत्र दीवान चंद निवासी फिंडेर डाकघर खौड़ तहसील आरएस पुरा जिला जम्मू व दलजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जडरौट रोड गली उत्तम काकरु जिला अम्बाला (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है। उक्त दोनों आरोपी टैंकर में सवार थे। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चौहारघाटी के युवक से पकड़ी 454 ग्राम चरस

दूसरे मामले में पधर पुलिस ने चौहारघाटी के एक युवक को 454 ग्राम चरस सहित दबोचा है। बुधवार को घटासनी-बरोट राजमार्ग पर सिल्हसवाड़ के पास पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान झटिंगरी की तरफ  से आ रहे युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 454 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान राम कृष्ण पुत्र कली राम गांव व डाकघर सुधार के रूप में हुई है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि युवक का मेडिकल करवाने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Content Writer

Vijay