चिंतपूर्णी में खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 युवक पंजाब से गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 11:01 PM (IST)
चिंतपूर्णी (हिमांशु): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के तलवाड़ा बाईपास पर गत सप्ताह दुकान के शटरों पर देश विरोधी नारे/स्लोगन लिखने के आरोप में 3 युवकों को पंजाब के विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने की है। जानकारी अनुसार उक्त घटना को अंजाम देने के लिए 3 युवक चिंतपूर्णी पहुंचे थे, जहां इनके द्वारा होटल में से एक वीरान जगह तलाशी गई। तलवाड़ा बाईपास का चयन भी इसीलिए हुआ क्योंकि वहां लोगों की पैदल आवाजाही कम होती है और कैमरे आदि भी कम जगहों पर ही लगे हैं।
पता चला है कि जिस दौरान आरोपियों ने खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे उसी दिन वह मौके से निकल कर पंजाब चले गए। अब जब पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो होटल में लगे कैमरों से आरोपी युवकों की शिनाख्त हुई। थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर की टीम ने पंजाब के कई स्थानों पर आरोपियों की खोज की। बाद में उक्त युवक पंजाब के गोरायां से हिरासत में लिए गए। आरोपियों की पहचान फूल चंद (26), हैरी (21), जिंदर (28) निवासी गांव संघ ढेसिया गोरायां के रूप में हुई है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here