सराज के अनाहा में भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़‍, वाहन मलबे में दबे...घरों काे पहुंचा नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 01:59 PM (IST)

गोहर/सराज (ख्यालीराम): मंडी जिला के कई हिस्सों में बीती रात भारी मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं अनाहा पंचायत के अनाहा गांव में मूसलाधार बारिश से नाले में बाढ़ आ गई। पानी के साथ आए मलबे में 2 बाइकें और एक कार दब गई, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुबह निकाल लिया गया है। हालांकि मलबे के बीच दबी गाड़ियों को आंशिक नुक्सान होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन जिस तरह से बरसात के मौसम ने शुरूआती दौर में ही अपना जलवा दिखाना शुरू किया है। उससे लोगों में  भय पैदा होने लगा है। बारिश से कई जगहों पर खेत खलिहानों को खासा नुक्सान हुआ है। 

पंचायत प्रधान अनाहा तारा चंद ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। मलबे में कार और बाइकें दब गईं, वहीं 3 घरों और एक गऊशाला को भी नुक्सान पहुंचा है। गऊशाला को खाली करवा दिया गया है। नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया है। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका आरोप है कि सड़क मार्ग की माली हालत है। जगह-जगह पर मलबा गिरा है। ऐसी सूरत में अगर विभाग के अधिकारी उनकी कतई नहीं सुनते हैं। इस कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि बीती रात को नाले से आए मलबे के कारण कार और बाइक दबने की सूचना है, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। हलका पटवारी को नुक्सान का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बगस्याड़ को दूरभाष से बताया गया कि सड़क मार्ग को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए, क्योंकि ऐसे नाजुक समय में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जा सकती। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News