हिमाचल में कोविड-19 के 27 सैंपलों में से 3 पॉजीटिव, 24 नैगेटिव : आरडी धीमान

Thursday, Apr 02, 2020 - 09:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को 27 लोगों के कोविड-19 की जांच के सैंपल लिए गए, जिनमें से ऊना से लिए गए 3 लोगों के सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि अन्य 24 लोगों के सैंपल नैगेटिव हैं। अभी तक प्रदेश में 3904 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें 1511 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है तथा वे स्वस्थ हैं। प्रदेश में अब तक 270 लोगों की जांच की जा चुकी है, वहीं दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 168 लोगों को निगरानी में रखा गया है। प्रदेश में आए 3 पॉजीटिव मामलों की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने की है।

एक माह में तब्लीगी जमात से लौटे हैं 200 से ज्यादा लोग

दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से एक महीने में 200 से ज्यादा लोग हिमाचल लौटे हैं। पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन सैंटरों में भेज रही है। अब तक 163 लोगों को सैंटरों में भेजा जा चुका है। हालांकि अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

Vijay