3 लोगों को ‘यह’ गलती करनी पड़ी महंगी, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 08:01 PM (IST)

चम्बा: बीते 24 घंटों के दौरान जिला चम्बा में गलती से जहरीला पदार्थ खाने के 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मामले में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में अंकुश (24) पुत्र प्रताप चंद निवासी गांव सुकरेठी (गैहरा) ने शनिवार को गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो घरवाले उसे चम्बा अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन से सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे लिया व परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

PunjabKesari

चुराह के दयोला में पेश आया दूसरा मामला 
दूसरा मामला चुराह के दयोला क्षेत्र का है, जहां थोम सिंह पुत्र ब्यास देव निवासी दियोला ने शुक्रवार को गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसके घरवालों को पूरी घटना के बारे में पता चला। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार शाम उसे मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। 

PunjabKesari

युवती ने गलती से निगली जहरली दवाई
तीसरा मामला चुराह के सनवाल का है, जहां डोली (20) पुत्री पवन निवासी गांव सनवाल ने गलती से कोई जहरीली दवाई खा ली। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने अपने घरवालों को इस बारे जानकारी दी। घरवालों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया, जहां से उसे मैडीकल कालेज चम्बा रैफर कर दिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। तीनों मामलों की पुष्टि ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News