शिमला से पैदल चले 3 राहगीर सुंदरनगर में पकड़े

Saturday, Apr 04, 2020 - 08:33 AM (IST)

सुंदरनगर/पध : डैहर चौकी पुलिस ने कांगू की ओर पैदल जा रहे 3 राहगीरों को पकड़ा है। ये तीनों शिमला से पैदल ही अपने घर जो गिंद्रनगर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों को सलापड़ में बनाए सैंटर में 14 दिन के आइसोलेशन के लिए रखने की प्रक्रिया जारी कर दी है, वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर बी.बी.एम.बी. कालोनी पुलिस थाना के प्रकाश चंद मिश्रा के नेतृत्व में आरक्षी बीरबल ने कफ्र्यू के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की अधिसूचना के उल्लंघन के मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक कार को जब्त किया है। दोनों कार लेकर बिना किसी काम के कफ्र्यू के दौरान घूमने निकले थे। डी.एस.पी. सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मंडी जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं। किसी भी व्यक्ति को इस दौरान आवाजाही की कोई इजाजत नहीं है। लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

डायना पार्क में 3 व्यक्ति कांगड़ा की ओर करने वाले थे प्रवेश

उधर, पधर पुलिस ने थाना प्रभारी यशवंत सिंह की अगुवाई में घोघराधार सड़क मार्ग पर डायना पार्क में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को कांगड़ा की ओर प्रवेश करते हुए पकड़ा है। शुक्रवार सुबह जब ये डायना पार्क से होते हुए गुजर रहे थे तो ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस व एस.डी.एम. पधर के कार्यालय में की, जिस पर तुरंत पधर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस की छानबीन से पता चला है कि तीनों युवकों, जिसमें 2 तिब्बतियन हैं और एक हिंदू है, ने पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कि वे धर्मशाला के ही रहने वाले हैं। डी.एस.पी. पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को मंडी भेज दिया गया है, जहां पर आगामी 14 दिनों तक उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उधर, एस.डी.एम. पधर शिवमोहन सिंह सैनी ने कहा कि उपमंडल पधर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

 

kirti