पकड़े गए लुधियाना के 3 अफीम तस्कर, अब भुगतनी होगी जेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:21 PM (IST)

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने पंजाब जा रही नशे की खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर पुंघ में नाकेबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस से 39 किलो अफीम की डोडी के साथ लुधियाना के 3 युवक गिरफ्तार किए हैं। हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, विजय कुमार, मान सिंह, नारायण सिंह, एच.एच.सी. पूर्ण चंद और चालक बिहारी लाल की एक टीम पुंघ में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को भी चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें सवार लुधियाना के जगराओं गरीबकलां निवासी गोल्डी, सतनाम सिंह और गुरनाम सिंह के कब्जे से 39 किलो 900 ग्राम अफीम की डोडी बरामद हुई, जो इनके बैग से तलाशी में मिली। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने अफीम की डोडी के साथ जगराओं के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। माल कहां से आया है और कहां लेकर जा रहे थे, इसको लेकर हमने गहनता से जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News