हिमाचल में 3 नए फैमिली कोर्ट गठित, 15 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

Thursday, Mar 28, 2019 - 11:26 PM (IST)

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 3 नए फैमिली कोर्ट की स्थापना की गई है। फैमिली कोर्ट मंडी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहादुर सिंह, फैमिली कोर्ट कांगड़ा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुणे राम व फैमिली कोर्ट शिमला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली को तैनात किया गया है। हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेशों में ऊना जिला के उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी वहीं बने रहेंगे जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय मेहता को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार व पवनजीत सिंह को हाईकोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (लीव ट्रेनिंग रिजर्व) रखा गया है।

प्रथम श्रेणी के जज अजय कुमार की बंजार में तैनाती

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पारस डोगरा को धर्मशाला 1, कृष्ण कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मशाला 2 व अमन सूद को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं लगाया गया है। ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के जजों में अजय कुमार को बंजार, तरुण वालिया को शिलाई, रोजी दहिया को अम्ब व पार्थ जैन को तीसा में तैनाती दी गई है। मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट विशाल भमनोत्रा को बिलासपुर व हमीरपुर के अतिरिक्त ऊना का कार्यभार भी दिया गया है जबकि विशाल तिवारी अब कांगड़ा व चम्बा के मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट का काम देखेंगे।

Vijay