मंडी में कोरोना के 3 और नए मामले, जानिए अब कौन आया चपेट में

Thursday, Aug 06, 2020 - 08:10 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए हैं। इनमें 26 जुलाई को कानपुर से टैक्सी कर घर आया सुंदरनगर हलके के कपाही क्षेत्र के अरठी का 30 वर्षीय आईटीबीपी जवान पॉजिटिव पाया गया है। उसकी 13 व 14 अगस्त को शादी थी, जिसके बाद शादी एक साल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं लेह से लौटा बल्ह हलके के सकरोहा का 26 वर्षीय जवान व जम्मू से लौटा लोहारा के रिंज का 38 वर्षीय जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। उक्त दोनों होम क्वारंटाइन में थे। इसके अलावा 3 संक्रमितों की पहली फोलोअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की स्टाफ नर्स भी शामिल है।

बता दें कि इससे पहले लेह से लौटा पधर उपमंडल के नोहली का 29 वर्षीय जवान, महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाला सरकाघाट के बलद्वाड़ा क्षेत्र का 31 वर्षीय व्यक्ति, सराज हलके की खुनागी का 63 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने सभी लोगों को थुनाग व सदयाणा डीसीसीसी शिफ्ट कर दिया है तथा संबंधित पंचायतों में कंटेनमैंट घोषित कर दिए हैं। जिला में आज अब तक कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले आए हैं तथा 3 संक्रमितों की पहली फोलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में अब कोरोना के कुल 226 मामले हो गए हैं।

 

Vijay