Sirmaur: मोबाइल स्नैचर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अलग-अलग ब्रांड के इतने मोबाइल बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:34 PM (IST)
नाहन (आशु): सिरमौर पुलिस ने मोबाइल स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अब तक 57 छोटे-बड़े अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनके मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हिमाचल-हरियाणा के प्रवेश द्वार कालाअम्ब में हरियाणा के अम्बाला जिला के नारायणगढ़ तहसील के हमीदपुर गांव के एक युवक के मोबाइल फोन छीनने का मामला कालाअम्ब पुलिस थाना के सामने आया था। यह घटना 2 अगस्त रात करीब 9 बजे उस समय पेश आई थी, जब कपिल कम्बोज पुत्र राकेश कुमार पैदल अपने घर कालाअम्ब लौट रहा था।
इसी बीच त्रिलोकपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और कपिल का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। कपिल ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल छीनकर भागे तीनों युवकों को अच्छी तरह पहचानता है। आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह, सागर और सूरज निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाअम्ब के रूप में हुई। जांच में पता चला कि युवकों पर एक अगस्त को रुचिरा कम्पनी के टोल बैरियर कर्मचारी के मोबाइल फोन के साथ-साथ पर्ची काटने वाली मशीन छीनने का भी आरोप है। कपिल ने पुलिस को यह भी बताया कि ये युवक रात के अंधेरे में मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मोबाइल स्नैचिंग गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से अब तक विभिन्न ब्रांड के कुल 57 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनके मालिकों की पहचान भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here