54 लाख की ठगी मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्य काबू, ऊना व मंडी के रहने वाले हैं आरोपी

Friday, Mar 22, 2024 - 10:25 PM (IST)

मंडी (वार्ता): हरियाणा में सिरसा जिले की साइबर क्राइम थाना टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक अंतर्राज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र देशराज निवासी गांव रिवाड़ जिला ऊना, सुखदेव पुत्र सुंदर लाल निवासी कौंसला जिला मंडी तथा हेमराज पुत्र बलिभद्र निवासी छनवटी जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। जसवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल के पालमपुर तथा पंजाब के डेरा बस्सी थानों में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा निवासी स्वप्नदीप पुत्र भरपूर सिंह से हुई करीब 7 लाख 75 हजार रुपए की ठगी का अभियोग बीती 20 सितम्बर, 2023 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू की गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने क्रिप्टो करंसी की फर्जी वैबसाइट तैयार कर अपना क्रिप्टो कॉइन बनाकर तथा मोटे मुनाफे का झांसा देकर सिरसा क्षेत्र के 45-50 लोगों से करीब 54 लाख रुपए की ठगी की थी। 

कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
ऑनलाइन साइबर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के पते ठिकाने मालूम किए जाएंगे। सिरसा के साइबर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि शहर सिरसा तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों से हुई लाखों रुपए की ठगी के इन मामलों को एसपी सिरसा विक्रांत भूषण ने गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इन मामलों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay