स्कूल बस हादसे रोकने के लिए HC ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:45 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश में बस हादसों पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। करीब आधा घंटा तक मामले में सुनवाई चली। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने तीन सदस्यीय कमेटी की गठित करने के आदेश दिए हैं। कमेटी में पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर सतीश सागर, एचआरटीसी के पूर्व जनरल मैनेजर राजीव गुप्ता और आईसीआर के सदस्य जसवंत सिंह शामिल हैं। 

कमेटी प्रदेश सरकार को हादसों पर रोक लगाने के सुझाव देगी। हाई कोर्ट ने कमेटी को दो सप्ताह में अपनी अंतरिम रिपोर्ट को सौंपेने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ता शीतल व्यास ने बताया कि नूरपुर स्कूल बस हादसे और झंझीडी स्कूल बस हादसे को लेकर दायर जनहित याचिका पर कोर्ट ने सड़क हादसों को कम करने के लिए कमेटी का गठन किया है। जिससे भविष्य में किसी के घर चिराग ऐसे हादसों का शिकार न हो।

Ekta